भोपाल मध्य प्रदेश.जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं*जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय, भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
*जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी आवेदकों की समस्याएं*
*जनसुनवाई में 125 आवेदन प्राप्त हुए*
भोपाल: 28 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 125 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम श्री भूपेन्द्र गोयल, श्री सिद्धार्थ जैन, श्री अंकुर मेश्राम, एडीएम प्रकाश नायक, डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, श्रीमती निधि चौकसे, श्री अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आए दिव्यांग आवेदक को कलेक्टर श्री कौशलेंद्र सिंह के आदेशानुसार सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री आर.के. सिंह द्वारा श्री शाहिद आलम निवासी- इस्लामपुरा बुधवारा को ट्राई साईकिल एवं कुमारी रौशनी चौरसिया पिता श्री जीतेन्द्र चौरसिया को व्हील चेयर प्रदान की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।