E-PaperMadhya Pradeshकहानीछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशदेश के लिए प्रेरणादेश के लिए मिसालधर्मभोपाल कलेक्टरभोपाल जनसंपर्कभोपाल मध्य प्रदेशभोपाल मध्य प्रदेश न्यूज़लोकल न्यूज़

फूलों से खिला आत्मनिर्भरता का सपना – श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह की प्रेरणादायक यात्रा

abhaykesaath2023@gmail.com

*सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश- महिला सशक्तिकरण मिशन*

सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय,  भोपाल
मध्य प्रदेश शासन

*फूलों से खिला आत्मनिर्भरता का सपना – श्रीमती लक्ष्मीबाई कुशवाह की प्रेरणादायक यात्रा*


भोपाल: 29 मई, 2025

       कभी पारंपरिक खेती से सीमित आय अर्जित करने वाली ग्राम बरखेड़ा बोंदर की श्रीमती लक्ष्मीबाई आज फूलों की खेती से लाखों की आमदनी कर रही हैं। यह केवल एक आर्थिक परिवर्तन नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है।

  श्रीमती लक्ष्मीबाई बताती हैं कि उनका परिवार वर्षों से धान, गेहूं और सोयाबीन की पारंपरिक खेती करता था। परंतु लागत अधिक और मुनाफा कम होने से परिवार आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा था। इसी बीच उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित “संरक्षित खेती योजना” की जानकारी मिली। वर्ष 2021-22 में उन्होंने राष्ट्रीय विकास परियोजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेते हुए 3000 वर्गफीट क्षेत्र में पहला पॉलीहाउस बनवाया, जिसकी कुल लागत ₹25.32 लाख थी, जिसमें ₹12.66 लाख की अनुदान राशि सरकार द्वारा प्रदान की गई।

          उनके फूलों की खेती — विशेषकर गुलाब, जरबेरा और गेंदा — ने उन्हें आर्थिक रूप से इतना मजबूत बना दिया कि आज उनके पास तीन पॉलीहाउस हैं और प्रतिदिन 3 से 4 हजार कट फ्लावर का उत्पादन होता है। इससे हर दिन ₹10 से ₹12 हजार और प्रति माह ₹3 से ₹4 लाख तक की आमदनी हो रही है। उनका गुलाब अब केवल भोपाल और इंदौर में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के महानगरों तक निर्यात हो रहा है।

          लक्ष्मीबाई कहती हैं मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को हृदय से धन्यवाद देती हूँ। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं ने हम महिलाओं को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि समाज में एक नई पहचान भी दी है। आज मुझे गर्व है कि मैं एक किसान हूं, एक उद्यमी हूं और एक सशक्त महिला हूं।”
-0-
क्रमांक/449/090
विजय/अरूण शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!